Manavsewatrust

आज का अखबार: गैर सरकारी संस्थाओं ने सम्मानित किए डीसी व अन्य अधिकारी

दिनांक 02.12.2025 बिलासपुर: जिले की गैर सरकारी संस्थाओं ने मंगलवार को बचत भवन बिलासपुर में उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, जिला कल्याण अधिकारी आरसी वरेल तथा सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी अमित कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से अधिवक्ता प्रकाश चंद बंसल ने सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा जल तरंग जोश महोत्सव के दौरान जिला के दिव्यांगजनों तथा वृद्धजनों के लिए मंच प्रदान करने के प्रयासों को सराहा। उपायुक्त राहुल ने कहा कि जल तरंग जोश महोत्सव के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से रेडक्रॉस मेले का भी आयोजन किया गया, ताकि युवाओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए भी मंच प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से हेल्थ कैंप लगाए, तथा थीम आधारित फैशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों और वृद्धजनों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई। इसके अतिरिक्त अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने इस आयोजन में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए सभी गैर सरकारी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को भी मंच प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *