
“जुड़ते हाथ, बढ़ते कदम” – सुंदर नगर में वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा ने साथ मिलकर मिटाई दूरियाँ
सुंदर नगर (मंडी): आधुनिक समाज की सबसे बड़ी चुनौती ‘जेनरेशन गैप’ यानी दो पीढ़ियों के बीच बढ़ती संवाद की कमी है। इसी दूरी को कम करने और एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझने के उद्देश्य से मानव सेवा ट्रस्ट, सुंदर नगर द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र (VNSK) ने एक विशेष संवाद कार्यक्रम “जुड़ते हाथ, बढ़ते कदम” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों और स्थानीय तक्षिला इंस्टीट्यूट (तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान) सुन्दरनगर के युवाओं ने भाग लिया।
साझा किए यादों के पिटारे ‘यादों का पिटारा’ सत्र के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने अपने दौर के किस्से और कॉलेज की शरारतें साझा कीं, जिसे सुनकर युवा पीढ़ी मंत्रमुग्ध हो गई। वहीं, युवाओं ने आज के आधुनिक शिक्षा तंत्र और तकनीक के बारे में बुजुर्गों को जानकारी दी। इस संवाद ने यह साबित कर दिया कि ज्ञान का आदान-प्रदान किसी भी उम्र में संभव है।
खेलों से बढ़ी टीम भावना मनोरंजन के लिए आयोजित लूडो और कैरम प्रतियोगिता में युवाओं और बुजुर्गों की मिश्रित टीमें बनाई गईं। खेल के मैदान में उम्र का अंतर कहीं नजर नहीं आया और ‘टीम भावना’ की एक नई मिसाल देखने को मिली।
डिजिटल साक्षरता पर जोर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘डिजिटल पाठशाला’ सत्र रहा। आज के डिजिटल युग में वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कॉलेज के छात्रों ने उन्हें ‘स्मार्टफोन गुरु’ बनकर प्रशिक्षण दिया। बुजुर्गों ने बड़े उत्साह के साथ व्हाट्सएप पर लोकेशन साझा करना, यूट्यूब पर अपनी पसंद के भजन व पुराने गाने खोजना और ऑनलाइन बिजली-पानी के बिल जमा करने की तकनीक सीखी। छात्रों के धैर्य और बुजुर्गों की सीखने की ललक ने माहौल को प्रेरणादायक बना दिया।
भावुक हुआ समापन सत्र समापन के अवसर पर छात्रों ने हस्तनिर्मित ‘प्रशंसा पत्र’ भेंट कर बुजुर्गों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कई छात्रों ने साझा किया कि उन्हें आज अपने दादा-दादी के साथ समय बिताने जैसा अनुभव हुआ। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की। टीम और स्टाफ का सराहनीय योगदान कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में VNSK के समर्पित स्टाफ सदस्यों तुलसी दास, दिव्या, शिल्पा और निशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि हर बुजुर्ग और युवा प्रतिभागी सक्रिय रूप से जुड़ सके। वरिष्ठ नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, जिनमें रोशन लाल, राजिंदर, भीष्म राम, अशोक, याकूब खान, जगदीश कुमार, चिंता देवी, संतोष, उमा देवी, सकीना, और सुंदरी देवी आदि वरिष्ठ गण प्रमुख रूप से शामिल रहे। इन सभी बुजुर्गों ने अपने जीवन के संचित अनुभवों को युवाओं के साथ साझा किया।
मानव सेवा ट्रस्ट संस्थापक और अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश चंद बंसल जी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र (VNSK) का लक्ष्य समाज के बुजुर्गों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अकेलापन महसूस न करें। “जुड़ते हाथ, बढ़ते कदम” अभियान के माध्यम से ट्रस्ट आने वाले समय में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि सुंदर नगर एक ‘पीढ़ी-मैत्रीपूर्ण’ शहर के रूप में उभरे।
